रुद्रपुर: सितारगंज में बिजली गिरने की घटना हुई है. बिजली की चपेट में आने से खेत में काम कर रहे युवक की मौत हो गई. युवक का चाचा बाल बाल बच गया. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.मौत की सूचना पर नानकमत्ता विधायक सहित तमाम जनप्रतिनिधि परिवार को ढांढस बंधाने के लिए पहुंचे. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. युवक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. तहसील प्रशासन आपदा प्रबंधन से मृतक के परिजनों को राहत देने की बात कहा रहा है. गौरतलब है की दो दिन पूर्व खटीमा क्षेत्र में खेत में धान की रोपाई करने के दौरान दो भाई बहनों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई थी.बता दें कि कुछ दिन पहले भी उधमसिंह नगर जिले में बिजली गिरी थी.उस हादसे में दोनों भाई बहन की मौत हो गई थी.