उत्तरकाशी जिले में पहाड़ का पहला ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो चुका है और यह मुमकिन हो पाया है जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के कुशल नेतृत्व और उनकी सक्रियता के चलते। उत्तराखंड के हालात आपको पता ही हैं। ऑक्सीजन की भारी कमी के कारण कोविड पेशेंट्स दम तोड़ रहे हैं। मगर उत्तरकाशी में हालात सुधरते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिलाधिकारी के स्मार्ट वर्क का नतीजा है कि जिले में न केवल कोविड केसों में कमी आई है बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं में भी सुधार हुआ है.