Read in App


• Fri, 3 May 2024 2:15 pm IST


पसीने की बदबू बन रही है शर्मिंदगी का कारण ? स्प्रे करें खुद का बनाया ये खास Perfume....


गर्मियां शुरू होते ही परफ्यूम का इस्तेमाल भी बढ़ जाता है. घर से बाहर निकलते समय लोग पसीने की बदबू और शरीर की दुर्गंध से बचने के लिए अपने कपड़ों पर परफ्यूम छिड़कते हैं. हालांकि, कई लोगों की यह समस्या होती है कि अच्छा परफ्यूम इस्तेमाल करने के बाद भी कुछ ही घंटों में कपड़ों से उसकी खुशबू गायब हो जाती है.

सबसे पहले दो से तीन कांच की बोतलें लें. इन बोतलों के अंदर की सफाई करें. कई बोतलों से बदबू आती है तो इस बात का खास ख्याल रखें कि अगर आपके भी बोतल से बदबू आ रही है तो उसे धूप में सुखा लें और फिर इस्तेमाल करें. गर्मी में आप इस स्प्रे का इस्तेमाल हर दिन करें, इससे त्वचा को कोई नुकसान नहीं होता है और त्वचा ठंडी रहती है. इस स्प्रे को आप घर पर आसानी से बना सकते हैं. ये स्प्रे आपके लिए बेस्ट है.

मोगरा परफ्यूम
15 से 20 ताजा मोगरा के फूल लें. इस फूल को धागे में लपेट लें. इस मोगरे को एक बोतल में रख लें. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मोगरा बोतल में नीचे न जमे.अब धागे को काटकर ढक्कन के अंदर चिपका दें. फिर धीरे से ढक्कन बंद कर दें. ऐसा करने से मोगरा का फूल अंदर से ठंडा रहेगा. इस बोतल को दो-तीन दिन तक धूप में रखें. ऐसा करने से आपको अंदर की तरफ पानी की बूंदें दिखाई देंगी. अब ढक्कन खोलें और सूखा फूल निकाल लें. परफ्यूम की एक छोटी बोतल लें और उसमें पानी डालें. फिर इस बोतल का ढक्कन बंद करके रख दें और फिर आवश्यकतानुसार उपयोग करें.

जैस्मीन परफ्यूम के लिए चाहिए ये चीज
जैस्मीन एसेंशियल ऑयल
लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
5-6 बूंदें वनिला एसेंशियल ऑयल
2 चम्मच वोदका
1 चम्मच डिस्टिल्ड वाटर
चमेली की 30 बूंदें, लैवेंडर की 5 बूंदें और वेनिला की 5 बूंदें
चीज क्लॉथ
स्प्रे बोतल

कैसे बनाएं जैस्मीन परफ्यूम
सबसे पहले एक बोतल में सारे एसेंशियल ऑयल मिलाएं और उसमें वोदका भी मिला लें. इस मिक्सचर को बोतल में कम से कम 48 घंटों के लिए छोड़ दें, जबतक दोनों से मिल नहीं जाती हैं. अब इसमें डिस्टिल्ड वाटर मिलाएं, फिर इसे ठंडी जगह पर 1 महीने के लिए छोड़ दें. ध्यान रहे कि इसे उजाले में नहीं रखना है. इसके बाद इसे छान लें और एक स्प्रे बोतल में डाल लें. लीजिए आपका जैस्मीन परफ्यूम तैयार है. यह आपको लॉन्ग लास्टिंग खुशबू देगा.

लैवेंडर परफ्यूम बनाने के लिए क्या चाहिए
लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
5-6 बूंदें वनिला एसेंशियल ऑयल
2 चम्मच वोदका
1 चम्मच डिस्टिल्ड वाटर
चमेली की 30 बूंदें, लैवेंडर की 5 बूंदें और वेनिला की 5 बूंदें
चीज क्लॉथ
स्प्रे बोतल

कैसे बनाएं लैवेंडर परफ्यूम- सबसे पहले एक बोतल में लैवेंडर एसेंशियल ऑयल मिलाएं और उसमें वोदका भी मिला लें. इस मिक्सचर को बोतल में कम से कम 48 घंटों के लिए छोड़ दें. अब इसमें डिस्टिल्ड वाटर मिलाएं, फिर इसे ठंडी जगह पर 1 महीने के लिए छोड़ दें. ध्यान रहे कि इसे उजाले में नहीं रखना है. लीजिए आपका लैवेंडर परफ्यूम तैयार है.