बिहार में एक चौंकने वाला मामला सामने आया है। जिस बंदी की मौत नवंबर 2022 में हो चुकी थी, उसकी भी रिहाई का बिहार सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया।
पतिराम राय नाम का बंदी बक्सर जेल में मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था। जिसका 93 साल की उम्र में बीमार रहने के कारण जेल में ही निधन हो गया था। जिसे बिहार पुलिस ने रिहा कर दिया। वहीं अब यह मामला चर्चा में है। एक तरफ विपक्ष नीतीश सरकार पर निशाना साध रही है। तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं।
उनका कहना है कि आनंद मोहन की रिहाई के चक्कर में बिहार सरकार ने हड़बड़ी कर दी। आनंद मोहन समेत 27 बंदी की रिहाई का नोटिफिकेशन जारी हुआ था लेकिन इसमें एक मृत बंदी का भी नाम शामिल हो गया।
इस मामले में बक्सर ओपन जेल की अधीक्षक कुमार शालिनी ने बताया कि, बक्सर के सिमरी निवासी पतिराम राय मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे थे। उनका पिछले साल नवंबर माह में उनका निधन हो गया था।