Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Dec 2021 4:35 pm IST


कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज का लक्ष्य जल्द पूरा करें : मुख्यमंत्री


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार देर शाम कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के संभावित खतरे को देखते हुए प्रदेश के सभी डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। उन्होंने कोरोना की दूसरी डोज का लक्ष्य शीघ्र पूरा करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों में वायरल के लक्षण हैं, उन सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जाए। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करवाया जाए। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए। डीएम रंजना राजगुरु ने मुख्यमंत्री को बताया कि ऊधमसिंह नगर जिले में कोरोना की दूसरी डोज का टीकाकरण 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है।