हरिद्वार : कनखल क्षेत्र के आशा ज्वेलर्स से जेवरात चुराने वाले गैंग का खुलासा किया है। जेवरात गाजियाबाद के गैंग ने उड़ाए थे। सीआईयू-कनखल पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि गैंग में शामिल दो महिलाएं फरार हैं। आरोपियों के कब्जे से उड़ाए गए सोने के जेवरात बरामद कर लिए गए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।क्षेत्र की आशा ज्वेलर्स में ग्राहक बनकर पहुंचे दो महिलाओं और दो पुरुषों ने जेवरात देखने के बहाने जेवरात चोरी कर लिए थे। सर्राफा की जब तक समझ में आता तब तक शातिर फरार होने में कामयाब हो गए थे। दुकान स्वामी आशा सपना निवासी सर्वप्रिय विहार ने मुकदमा दर्ज कराया था। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। कनखल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी थी। सीसीआर कैंपस में अपने कार्यालय में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से महत्वपूर्ण क्लू हाथ लगे थे। बताया कि सीआईयू एवं कनखल पुलिस की संयुक्त टीम ने बैरागी कैंप क्षेत्र से दो कार में सवार तीन लोगों को पकड़ लिया। थाने लाकर की गई पूछताछ में उन्होंने आशा ज्वेलर्स में वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। आरोपियों ने अपने नाम साजिद, नाजिम और मंसूर निवासीगण सेक्टर 11 एच ब्लॉक केला देहात थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद यूपी बताए। एसपी सिटी ने बताया कि गैंग की महिला सदस्य रुकसाना और लाली अभी हाथ नहीं आ सकी है, जिनकी तलाश जारी है। बताया कि सदस्य लाली हत्थे चढ़े मंसूर की मां है और दूसरी सदस्या भी आरोपियों की रिश्तेदार है। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक नोज पिन, एक लोकेट, तीन जोड़ी कान की बाली, एक बाली, एक अंगूठी, चार कान के टॉप्स, एक जोड़ी कान की लटकन और घटना में प्रयुक्त दो स्विफ्ट कार मिली है। इस दौरान एसओ नरेश राठौड़, सीआईयू प्रभारी रणजीत सिंह, एसआई देवेंद्र तेामर मौजूद रहे।