चमोली-पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में एक प्रोफेसर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कॉलेज को 17 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। इस दौरान पूरे कॉलेज को सैनिटाइज किया जाएगा। प्राचार्य ने कहा कि सभी कर्मचारी होम क्वारंटीन रहेंगे और प्राध्यापक ऑनलाइन ही शिक्षण कार्य जारी रखेंगे। वहीं, पुलिस की ओर से कर्णप्रयाग में लोगों को कोविड की गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान किया गया। एसएसआई नरेंद्र सिंह ने कहा कि बिना मास्क के घूम रहे लोगों का चालान किया जा रहा है। साथ ही लाउडस्पीकर के जरिए जनता को जागरूक किया जा रहा है। वहीं श्रीनगर में बृहस्पतिवार को 30 लोग कोरोना संक्रमित मिले।