Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 Nov 2021 5:52 pm IST


उत्तराखंड रोडवेज ने दिया दीपावली गिफ्ट, 4 हजार कर्मियों को मिला बोनस


धामी सरकार ने आंगनबाड़ियों के बाद उत्तराखंड रोडवेज के कर्मचारियों को भी दीपावली का गिफ्ट दिया है. छोटी दीपावली के दिन सरकार ने रोडवेज कर्मियों को बोनस का तोहफा दिया है. उत्तराखंड रोडवेज के 20 डिपो में कार्यकर 4 हजार नियमित और संविदा कर्मचारियों को बोनस देने का आदेश बुधवार को जारी किया गया है. उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय महाप्रबंधक दीपक जैन ने जो आदेश जारी किया है, उसके मुताबिक रोडवेज में नियमित कर्मचारियों जिनका ग्रेड पे 4800 तक है, उनको शासनादेश नियम-शर्तों के अनुसार 6,908 रुपए का दिवाली बोनस भुगतान दिया जा रहा है. जबकि संविदा कर्मचारियों को 1184 रुपये दीपावली बोनस के रूप में दिए जा रहे हैं. उत्तराखंड रोडवेज में करीब चार हजार कर्मचारी कार्यरत हैं. इनमें से दो हजार नियमित और दो हजार संविदाकर्मी हैं. परिवहन मुख्यालय ने अपने जारी आदेश में साफ तौर पर इस बात का उल्लेख किया है कि प्रदेश के अलग-अलग डिपो से वितरित किए जाने वाले दीपावली बोनस का वास्तव में भुगतान करने की जिम्मेदारी संबंधित डिपो वितरण अधिकारी की रहेगी. ऐसा न होने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी.