Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 24 Oct 2022 12:00 pm IST


सीएम धामी ने दी दिवाली की शुभकामनाएं, अफसरों के साथ पौराणिक मंदिरों को संवारने के लिए की चर्चा


केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की तर्ज पर राज्य के अन्य पौराणिक मंदिरों व तीर्थ स्थलों को संवारा जाएगा। इन्हें संवारने और सुनियोजित विकास के लिए अलग से मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीपावली की बधाई देने आए अधिकारियों के साथ राज्य के विकास पर चर्चा की।सीएम आवास में बैठक के दौरान सीएम ने बताया कि राज्य में तीर्थाटन व धार्मिक पर्यटन के सुनियोजित विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनका व्यापक विचार विमर्श हुआ। इस संबंध में प्रधानमंत्री से महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिला। पीएम ने कहा कि उत्तराखंड दुनिया भर के करोड़ों लोगों के लिए आस्था और श्रद्धा का केंद्र है। उत्तराखंड में केदारनाथ व बदरीनाथ धाम की तरह ही प्रदेश के अन्य पौराणिक मंदिरों व तीर्थ क्षेत्रों का सुनियोजित विकास करने के लिए राज्य सरकार मास्टर प्लान बनाए। केंद्र सरकार हरसंभव सहायता करने को तैयार है।