पिथौरागढ़: थल गोचर में तैनात डॉक्टर सहित अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट और अभद्रता करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। मंगलवार को पुलिस में मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों गोचर के स्टाफ ने कुछ लोगों पर मारपीट, अभद्रता व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 186, 332, 353, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी चेटाबगड़ निवासी चंद्र भान सिंह व कमलेश सिंह कोश्यारी को पकड़ा है। टीम में एसआई पूजा मेहरा, बृजेश नयाल, हरीश वर्मा शामिल रहे।