DevBhoomi Insider Desk • Mon, 25 Oct 2021 12:58 pm IST
दुनिया की सबसे अनोखी यात्रा पहुंची देवप्रयाग, नीलकंठ गंगा परिक्रमा है खास
गंगा नदी को निर्मल और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से त्रिवेणी संगम प्रयागराज से शुरू हुई विश्व की पहली नीलकंठ गंगा परिक्रमा पदयात्रा 5,500 किलोमीटर की दूरी तय कर गंगा तीर्थ देवप्रयाग पहुंची है. करीब साढ़े 6 हजार किमी की यह पदयात्रा जल्द ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज की जाएगी. पदयात्रा की अनोखी बात ये है कि इस दौरान गंगा को पार नहीं करना है. आपको बता दें कि 16 दिसंबर 2020 को शुरू हुई परिक्रमा पदयात्रा की 6 लोगों द्वारा शुरुआत की गई थी. गंगा को जीवित प्राणी मानते हुए इसको किसी भी परिस्थिति में नहीं लांघने के संकल्प के कारण यात्रा में 2 ही साहसी पदयात्री पाटिया अल्मोड़ा के रिटायर्ड कर्नल आरपी पांडे (65) व अहमदाबाद गुजरात के किसान हिरेन भाई पटेल (64) ही रह गए हैं.