Read in App


• Mon, 10 May 2021 11:56 am IST


विधायक ने खरीदे 36 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर


उधमसिंह नगर-क्षेत्र में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए विधायक सौरभ बहुगुणा ने पहल तेज कर दी है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी वाले मरीजों के बेहतर इलाज के लिए 36 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर खरीद मशीनों की खरीद की है। इनमें से 19 मशीनें रविवार को तीन अस्पतालों में पहुंच भी जाएंगी। बताया कि सरकारी अस्पताल में कोविड के मरीजों के लिए सात बेड का आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किया जाएगा।