Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 17 Oct 2021 9:30 am IST


पर्यटकों पर चढ़ा उत्तराखंड का खुमार, उमड़ी भीड़, यातायात प्लान फेल


दशहरा पर योगनगरी ऋषिकेश पहुंचे पर्यटक जमकर मौज मस्ती कर रहे हैं। राफ्टिंग, बंजी जंपिंग और जिप लाइन का रोमांच का मजा लेने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। दिनभर सैरसपाटा करने के बाद सैलानी जंगल कैंपों की ओर रुख कर रहे हैं। वहीं नैनीताल, हरिद्वार और मसूरी भी पर्यटकों से पैक हैं। यहां होटल, धर्मशालांए और पार्किंग फुल हैं। इससे व्यापारियों के चेहरे खिल गए हैं। शिवपुरी, ब्रह्मपुरी, मरीन ड्राइव, कौडियाला और क्लब हाउस राफ्टिंग प्वांइट दिनभर पर्यटकों से गुलजार रहा। धार्मिक आस्था रखने वाले पर्यटकों ने लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, मुनिकीरेती, त्रिवेणीघाट और नीलकंठ मंदिर के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। मौज मस्ती के शौकीन पर्यटक गंगा में अठखेलियां करने के बाद होटल और कैंपों की ओर रुख कर रहे हैं।