Read in App


• Fri, 9 Feb 2024 3:12 pm IST


कृषि भूमि पर कॉलोनियां बनाने पर चार नोटिस जारी


बाजपुर। क्षेत्र में कृषि भूमि पर कॉलोनियों निर्माण होने की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग में खलबली मची है। एसडीएम आरसी तिवारी के निर्देश पर चकबंदी और उद्यान विभाग की ओर से चार लोगों को नोटिस जारी किया है। एसडीएम आरसी तिवारी ने बताया कि गांव महेशपुरा, दोराहा, काशीपुर हाईवे और राज्य सीमा पर कॉलोनियों के निर्माण होने की सूचना मिली थी। जिस पर उन्होंने राजस्व टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसीलदार अक्षय भट्ट, चकबंदी अधिकारी संजय गर्ग को कॉलोनियों का स्थानीय निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। उनके निर्देशानुसार स्थान पर अमरूद के बगीचे का कटान होने पर उद्यान विभाग और चकबंदी विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया। जबकि तीन अन्य को चकबंदी अधिकारी ने नोटिस जारी किए हैं। प्रापर्टी डीलर को मानचित्र, अनुमति सहित अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है।