Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 Jan 2023 3:00 pm IST


जम्मू-कश्मीर सरकार ने किया पुरस्कार का ऐलान, क्रिकेटर उमरान मलिक का नाम भी शामिल


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर सरकार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अवार्ड का ऐलान किया है। सरकार ने कुल 32 लोगों के नाम चिन्हित किए हैं, जिनमें फिल्‍म उरी के डायरेक्टर आदित्य धर, फुटबॉलर इशान पंडिता, क्रिकेटर उमरान मलिक और टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना का नाम भी शामिल है।

बता दें कि अंकिता की गिनती भारत के नंबर एक टेनिस प्लेयर के रूप में होती है, जिनका परिवार दक्षिण कश्मीर से आता है। वहीं, उमरान मलिक और इशान पंडिता को आउटस्टैंडिंग प्लेयर के रूप में चुना गया है। मलिक को जम्मू एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है। इसके अलावा अवार्ड के लिए सरोज बाला और दीपक कुमार भी नाम शामिल है। ये दोनों एक जनवरी को राजौरी जिले के धंगरी गांव में एक हमले के दौरान आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। इन दोनों को वीरता पुरस्कार के लिए चुना गया है।

इंटरटेनमेंट में मिले अवॉर्ड

एक्‍टर- विद्युत जामवाल  

डायरेक्टर- आदित्य धर

डायरेक्टर- मीर सरवर

कश्मीरी लोक गायक- नूर मोहम्मद

खेल में मिले अवॉर्ड

क्रिकेटर- उमरान मलिक  

फुटबॉलर- इशान पंडिता

टेनिस खिलाड़ी- अंकिता रैना

बास्केटबॉल-व्हील चेयर खिलाड़ी- इंशा बशीर

वुशु- आयरा हसन चिश्ती

शतरंज- सोहम कमोत्रा

पर्वतारोहण- राहुल जांगराल

जिमनास्टिक- मुस्कान राणा

फेंसिंग- कृतार्थी कोतवाल

वॉलीबॉल- मन्नत चौधरी

साहित्य में मिले अवार्ड

लेखक- ध्यान सिंह

हिंदी और डोगरी लेखक- राजेश्वर सिंह राजू

हिंदी और डोगरी लेखक- डॉ. नीलम सरीन

कश्मीरी लेखक- गुलाम नबी हलीम

पहाड़ी लेखक- निसार राही

इसके अलावा कश्मीरी और उर्दू भाषा के प्रसिद्ध लेखक बशीर भद्रवाही, कश्मीरी सूफी शास्त्रीय संगीत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले उस्ताद मोहम्मद याकूब शेख, एक भारतीय शास्त्रीय उस्ताद विजय कुमार संब्याल और कश्मीरी भाषा, संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए रेडियो शारदा की स्थापना करने वाले रमेश हंगलू को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इनको भी मिला पुरस्‍कार

मूर्तिकार रविंदर जम्वाल को कला और शिल्प में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया, जबकि रविंदर पंडिता (शारदा बचाओ समिति) को सामाजिक सुधार और सशक्तिकरण के लिए सम्मानित किया गया। डेली एक्सेलसियर के विशेष संवाददाता निशिकांत खजूरिया, तेजिंदर सिंह- संपादक न्यूज़ 18, सोमिंदर कौल- ब्यूरो चीफ एएनआई और ग्रेटर कश्मीर के इमाद मकदूमी को उत्कृष्ट मीडिया व्यक्तियों के रूप में पुरस्कार मिला।