केरल के कोच्चि शहर में एक के बाद एक आग लगने की कई घटनाएं सामने आईं। एक तरफ कोचिन पोर्ट अथॉरिटी की जमीन पर भीषण देखने को मिली तो दूसरी तरफ कोच्चि के एमजी रोड इलाके में कचरे के ढेर में आग लगने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, थेवारा इलाके में स्थित कोचिन पोर्ट अथॉरिटी की जमीन पर कचरा फेंका जाता है। बीती शाम में कचरे में आग लग गई। इसके बाद इस आग ने भीषण रुप ले लिया। इसने आसपास के काफी इलाके को चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
वहीं आग लगने की दूसरी घटना कोचिन के एमजी रोड पर हुई। जहां एक खुली जगह पर कचरा फेंका जाता है। इसी कचरे में शाम के समय आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में काला धुआं फैल गया। इससे इलाके से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। माना जा रहा है कि यह आग किसी ने जानबूझकर लगाई थी लेकिन आरोपी का पता नहीं चल सका।