Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Sep 2021 9:28 am IST

जन-समस्या

उत्तराखंड में आए-दिन दरक रहा 1100 करोड़ का हाईवे


उत्तराखंड में जगह-जगह ऑलवेदर रोड का काम चल रहा है। कहा जा रहा है कि इस रोड के बनने के बाद सफर आसान होगा, चारधाम यात्रा को रफ्तार मिलेगी। लेकिन प्रधानमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का क्या हाल है, ये आप चंपावत जिले में देख सकते हैं। जहां ऑलवेदर रोड ने लगातार 10 दिन बंद रहने का नया रिकॉर्ड बनाया है। रोड बंद होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सड़क कब तक खुलेगी, इस बारे में भी अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। हर जगह से बस यही आश्वासन मिल रहा है कि रोड जल्दी खुल जाएगी। इससे पहले टनकपुर-पिथौरागढ़ में भी ऑलवेदर रोड लगातार 7 दिन तक बंद रही थी। दस दिन पहले चंपावत और टनकपुर के बीच स्वाला में एक पहाड़ी दरक कर ऑल वेदर रोड पर आ गई थी। इससे करीब दो सौ मीटर ऑल वेदर रोड टूट गई है।