Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 5 Oct 2021 12:06 pm IST

मनोरंजन

अब क्या कह डाला KRK ने आर्यन खान को लेकर?


कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) उर्फ केआरके (KRK) अक्सर बॉलीवुड से जुड़ी घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते है। ऐसे में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aaryan Khan) की ड्रग्स केस (Drugs Case) में गिरफ्तारी पर भी केआरके ने खुलकर अपनी बात रखी है. कल यानी सोमवार को एनडीपीएस कोर्ट द्वारा आर्यन खान को जमानत न देते हुए उनकी कस्टडी को 7 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया। आर्यन की कस्टडी बढ़ाने को लेकर केआरके ने सवाल उठाए हैं। केआरके ने अपने एक हालिया ट्वीट में लिखा- 'अदालत ने आर्यन खा को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया है। अदालत का फैसला सही ही होगा. उस पर टिप्पणी तो नहीं की जा सकती, लेकिन ये जरूर कहा जा सकता है कि यह फैसला अजीब जरूर था, क्योंकि आर्यन पर जो धाराएं लगी हैं, वो सब जमानती धाराएं हैं।'