Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Jan 2022 3:59 pm IST


मवेशियों की हत्या कर उनके शव खाली प्लॉट में फेंके, तीन युवक चिह्नित


मवेशियों की हत्या कर उनके शव खाली प्लॉट में फेंकने के मामले में पुलिस ने यूपी के रामपुर जिले के तीन लोगों को चिह्नित किया है। पुलिस ने रुद्रपुर में उनके ठिकानों पर दबिश भी दी, लेकिन वे हत्थे नहीं चढ़े। ऊधमसिंह नगर जिला पुलिस ने रामपुर पुलिस के सहयोग से उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है। तनाव के मद्देनजर रुद्रपुर में एहतियातन पीएसी और एसएसबी तैनात रही। रुद्रपुर में सोमवार सुबह खाली प्लॉट में हत्या कर फेंके गए दो पशुओं के शव मिलने के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसको लेकर पुलिस पर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर दबाव बना हुआ है। एसएसपी डीएस कुंवर ने बताया कि स्वार (रामपुर) के तीन युवकों को चिह्नित किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। ये लोग रुद्रपुर में किराए पर रहते हैं, जहां पुलिस ने दबिश दी, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए।