देहरादून जामा मस्जिद में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए शहर काजी मोहम्मद अहमद की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता की गयी जिसमे कोरोना महामारी के ऊपर बात की गयी। मुस्लिम उलेमाओ के साथ वर्चुअल के माध्यम से बैठक की गयी। उन्होंने कहा कि सूबे की तमाम मदरसाओ को कोविड केयर सेंटर के लिए सरकार उपयोग में ला सकती है। साथ ही मुस्लिम युवाओं को ब्लड डोनेशन कैंप लगाने का आग्रह किया गया। उन्होंने ये भी कहा कि मुस्लिम युवा अपनी निजी गाड़ियों को एंबुलेंस के रूप में आगे आए। ये भी तय किया गया कि जामा मस्जिद में जल्द ही कोविड हैल्थ सेंटर खोला जाएगा। आपको बता दें कि 421 मदरसा मदरसा बोर्ड के अंतर्गत आते हैं।