Read in App


• Fri, 14 May 2021 9:41 am IST


दूध विक्रेता के साथ मारपीट थाने पहुंचा मामला


हरिद्वार । लक्सर क्षेत्र के कुड़ी भगवानपुर गांव में उधार दूध न देने पर दबंगों ने युवक को  पीट दिया। नगला खिताब गांव निवासी अजीम पुत्र नाजिम ने बताया कि बुधवार शाम तीन चार  व्यक्ति उसकी दुकान पर आये और उधार दूध देने की बात कही दूध देने से मना करने पर अज्ञात लोगों ने आक्रोशित होकर उसे गालियां दीं। जब उसने विरोध किया तो अपने तीन अन्य साथियों को बुला कर मारपीट की है। बताया वह जान बचाकर अपनी दुकान के अंदर घुस गया।
आरोपियों ने उसे दुकान से निकाल कर पीटा है। किसी तरह स्थानीय राहगीरों ने उसे बचाया। बताया दबंगों के डर से वह पुलिस में शिकायत करने नहीं आ पाया। बुधवार को मौका मिलते ही कोतवाली पहुंच तहरीर दी है। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।