पिथौरागढ़-ख्वांकोट ग्राम पंचायत में 44 लोगों को 15 मई को होम आइसोलेट करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पलट कर नहीं देखा है। गांव के कई संक्रमित लोग खेतों में काम में जुटे हैं तो कुछ नौले-धारों से घरों के लिए पानी ला रहे हैं। इससे संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ गया है। ख्वांकोट में 15 मई को 44 लोग एक साथ पॉजिटिव आए थे। स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाकर संक्रमितों को जरूरी दवा वितरित की। मगर फिर दोबारा मुड़कर नहीं देखा।