नैनिताल हाईकोर्ट ने राज्य में लोकायुक्त नियुक्त किये जाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई मुख्य न्यायधीश आरएस चौहान न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खण्डपीठ में हुई। मामले को सुनने के बाद खंडपीठ ने उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 4 सप्ताह बाद की तिथि नियत की है।