बागेश्वर। सेंट जोसफ स्कूल के छात्र कार्तिकेय रावल ने हल्द्वानी में आयोजित उत्तराखंड ओपन बैडमिंटन के लिटिल मास्टर्स कप प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर दूसरा स्थान हासिल किया। मंगलवार को विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य विजय टेलिस और शिक्षकों ने कार्तिकेय को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य टेलिस ने बताया कि नदीगांव निवासी कार्तिकेय ने प्रतियोगिता के 9-10 आयु वर्ग में खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और विजेता बने। उनकी उपलब्धि पर कोच रोशन गढि़या, शंकर गढि़या, गोकुल खेतवाल, सोनिया, एलेक्स टेलिस आदि ने खुशी जताई है।