Read in App


• Thu, 28 Sep 2023 10:35 am IST


इंग्लैंड में सीएम धामी ने किए 9 हजार करोड़ के MoU साइन, रोड शो के बाद बोले- दौरा उत्साहजनक है


 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का इंग्लैंड दौरा अभी तक उत्साहजनक रहा है. तीन दिन में इंग्लैंड की विभिन्न कंपनियों के साथ उत्तराखंड सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए 9 हजार करोड़ के MoU साइन कर चुकी है. अपने बर्मिंघम के सफल रोड शो के बाद लंदन लौटते समय, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, 'हमने 27 से अधिक नई नीतियां बनाई हैं. कुछ संशोधन किए गए हैं. कुछ नई नीतियां बनाई गई हैं.सीएम धामी ने कहा कि हम ये नीतियां निवेशकों के लिए लाए हैं. अगर उत्तराखंड में निवेश (Investment in Uttarakhand) आएगा, तो युवाओं को रोजगार मिलेगा और राज्य का विकास होगा. आज हम इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. लोग उत्तराखंड में निवेश करने के इच्छुक हैं.'