Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Jun 2022 12:00 pm IST

नेशनल

कोरोना: तेजी से बढ़ रहा संक्रमण चिंताजनक, 113 दिन बाद देश में 13 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने


देश में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में संक्रमण दर, नए संक्रमित और मौतों के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी पायी गयी। 

दरअसल बीते 113 दिनों में यह पहला मौका है जब देश में 13 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। सुबह 8 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी अपडेट आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 13,216 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, 23 लोगों की महामारी से मौत हुई है। 

13,216 नए संक्रमित सामने आने के बाद सक्रिय केस भी 5,045 बढ़कर 68,108 हो गए। वहीं दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 2.73 फीसदी हो गई। इससे पहले शुक्रवार को देश में 12,847 नए संक्रमित मिले थे और 14 लोगों की मौत हुई थी। 

बीते 24 घंटे में 13,216 नए केस मिलने के बाद सक्रिय केस 68,108, हो गए हैं। जबकि, कुल संक्रमितों के 0.16 फीसदी हो गया है। जबकि, कोविड रिकवरी रेट 98.63 हो गयी है। वहीं अब तक स्वस्थ 4,26,90,845 हैं। दैनिक संक्रमण दर 2.73 फीसदी, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.47 फीसदी, कोविड मृत्यु दर 1.21 फीसदी और अब तक कुल कोविड टीकों की खुराक 196 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है।