लोहाघाट (चंपावत)। नगर पालिका के बजरंगबली वार्ड में नाली के पटाल के ऊपर अतिक्रमण कर सीवर की गंदगी नाली में डालने पर 10 हजार रुपये का चालान किया गया। नाली पर बनाए गए पिट को भी ध्वस्त किया गया।बजरंगबली वार्ड में सड़क किनारे नाली में डाले गए पटाल के ऊपर सीवर का पिट बनाकर अतिक्रमण किया गया था। लोगों की शिकायत पर नगर पालिका ईओ मो. इस्लाम ने बृहस्पतिवार को इस पिट को ध्वस्त करवाया। ईओ ने बताया कि सीवर की गंदगी भी सीधे नाली में डाली गई थी और पालिका की ओर से बनाए गए पटाल पर भी अतिक्रमण किया गया था। इसलिए आरोपी का 10 हजार रुपये का चालान किया गया है। उन्होंने बताया कि नाली में सीवर डालने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। ईओ ने बताया कि चार जून को पालिका, राजस्व कर्मी और पुलिस टीम बाजार में नाली के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाएगी।