यमुनानगर के थाना गांधीनगर में किराना कारोबारी से ठगी के मामले में हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए ज्वालापुर कोतवाली में तैनात आरक्षी यशपाल सिंह को एसएसपी ने निलंबित करते हुए पूरे मामले की जांच ज्वालापुर सीओ रेखा यादव को सौंपी है।
एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि हरियाणा के जिला यमुनानगर के गांधीनगर थाने में किराना कारोबारी मोहित ने ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। मोहित ने बताया था कि उसकी एक जान पहचान वाले ने एक व्यक्ति से मिलवाया था। जिसने उसे दस हजार रुपये के पांच-पांच सौ के नकली नोट होने की बात कहकर बाजार में चलाने की बात कही थी। उसने यह नोट बाजार में चला दिए थे। दोबारा मुलाकात के दौरान उक्त युवक ने उसे तीन लाख के असली नोट के बदले में नौ लाख के नकली नोट देने की बात कही थी। सौदा तय होने के बाद वह उनके पास रकम लेकर पहुंचा था। उसने रकम उन्हें दे दी थी जिसकी एवज में एक काले रंग का बैग नकली नोट से भरा होने की बात कहकर थमा दिया। लेकिन इसी दौरान पुलिस की वर्दी में पहुंचे एक युवक ने उसे पकड़ लिया था। डरा धमकाकर उससे वह बैग लिया और फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर जब हरियाणा पुलिस ने जांच शुरू की तो गैंग के सात लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए।