मंगलवार को विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी तिलोथ विद्युत गृह में बड़ी संख्या में एकत्र हुये। जहां उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना देकर जमकर नारेबाजी की। साथ ही सरकार की हठधर्मिता और वादाखिलाफी पर भारी आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि वह लंबे समय से अपनी मांगों का निस्तारण की मांगें कर रहे। जिसके लिए पहले भी उन्होंने धरना किया था, जिस पर सरकार ने उनकी मांगों का निस्तारण करने के लिए आश्वासन दिया। लेकिन अभी तक उनकी मांगों का निस्तारण नहीं किया गया। उन्होंने शीघ्र ही मांगों का निस्तारण नहीं होने पर 6 अक्तूबर से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी। इस मौके पर अरविंद प्रसाद गौड़, सुनील भंडारी, सुधीर पंवार, एसके थपलियाल, जीवेश पालीवाल आदि मौजूद थे।