दुर्घटना के दौरान त्वरित उपचार के लिए चमोली जिला मुख्यालय में वर्ष 2009 में ट्रामा सेंटर का लोकार्पण किया था, लेकिन आज तक इसकी शुरुआत नहीं हो पाई। वर्तमान में यहां जिला चिकित्सालय की आपातकालीन सेवा संचालित की जा रही है। अब स्वास्थ्य विभाग ने इस ट्रामा सेंटर को जिला चिकित्सालय में मर्ज कर दिया है। जिससे भविष्य में ट्रामा सेंटर के संचालन की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।