हरिद्वार : उत्तराखंड टेंट व्यापार एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष दाऊदयाल अग्रवाल के नेतृत्व में कांवड़ियों की सेवा में सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हजारों की संख्या में कांवड़ियों ने भोजन, प्रसाद, पानी, फल ग्रहण किया। इस निशुल्क शिविर में दवाई और जल की व्यवस्था भी की गई। इस मौके पर विजेंद्र चौहान, कोषाध्यक्ष विजय कुमार, अतुल सिंह, लोकेश भाई, मधुर अग्रवाल, रजत अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, हरिद्वार टेंट एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कांवड़ियों का स्वागत किया।