Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 May 2022 2:19 pm IST


युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार


घर के आंगन में फोन पर बात कर रही युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवती के फेसबुक फ्रेंड के परिचित दो युवकों ने यह वारदात की थी। पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है।शनिवार को एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया था कि बृहस्पतिवार को उसकी 19 वर्षीय बेटी बिजली न होने पर घर के आंगन में मोबाइल से बात कर रही थी। तभी अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक सवार दो युवकों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसे अगवा कर लिया और जंगल में ले गए। आरोपियों ने उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट सहित पुलिस की तीन टीमों का गठन किया था।