घर के आंगन में फोन पर बात कर रही युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवती के फेसबुक फ्रेंड के परिचित दो युवकों ने यह वारदात की थी। पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है।शनिवार को एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया था कि बृहस्पतिवार को उसकी 19 वर्षीय बेटी बिजली न होने पर घर के आंगन में मोबाइल से बात कर रही थी। तभी अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक सवार दो युवकों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसे अगवा कर लिया और जंगल में ले गए। आरोपियों ने उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट सहित पुलिस की तीन टीमों का गठन किया था।