Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 15 Jan 2023 5:55 pm IST

मनोरंजन

कैटरीना ने ब्रालेट होकर कराया बोल्ड फोटोशूट, फैंस ने इमोजी शेयर कर कहा-फायर


बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को एक साल पूरा हो गया है। बीते दिनों एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी के अफवाहों ने खूब  सुर्खियां बटोरी थी। फिलहाल एक्ट्रेस के एक पुराने लुक ने एक बार फिर से लोगों के दिलों की धड़कनों को बढ़ा दी है।  कैटरीना कैफ के इस आउटफिट की बात की जाए तो उन्होंने ब्लैक ब्रालेस ऑफशोल्डर ड्रेस कैरी कर फोटो शेयर की है। उनकी इस तस्वीर ने इंटरनेट का पारा एकदम हाई कर दिया है।
एक्ट्रेस ने डार्क कलर की लिपस्टिक और ब्लैक कलर का आईलाइनर लगाया है जो उन्हें बेहद खूबसूरत बना रहा है। एक्ट्रेस की इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस एकदम से क्रेजी हुए जा रहे हैं। इस फोटो को एक मिलियन से भी अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।वहीं कमेंट कमेंट हार्ट वाले इमोजी और फायर वाले इमोजी पोस्ट कर जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। बता दें कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए अपनी फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस की  प्रेग्नेंसी के अफवाहों ने इंटरनेट पर तहलका ही मचा दिया था।  कई लोग विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को बधाइयां तक देने लगे थे।