उत्तरकाशी: यमुनाघाटी व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष कबूल सिंह पंवार की अध्यक्षता बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि व्यापार मंडल के चुनाव आगामी नौ अक्तूबर को संपन्न कराए जाएंगे।जिला मीडिया प्रभारी नितिन चौहान ने जानकारी देते हुए बताया है कि शुक्रवार 30 सितंबर को सुबह 11बजे प्रदेश मंत्री उपेंद्र असवाल व प्रदेश सदस्य तिलक रमोला द्वारा सहकारी समिति भवन नौगांव में चुनाव कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया है। नौ अक्टूबर को सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक मतदान होगा। बैठक में हरदेव राणा, जिला महामंत्री सुरेंद्र रावत, जिला मीडिया प्रभारी नितिन चौहान, जिला मंत्री राजेश नेगी आदि व्यापार प्रतिनिधि मंडल की उपस्थित रहे।