Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Oct 2022 6:15 pm IST


उत्तरकाशी में कारोबारियों ने निकाला मशाल जुलूस


उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से सटे गंगोरी क्षेत्र में होटल कारोबारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शनिवार देर शाम मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारी जनप्रतिनिधियों ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को डबल लेन बनाये जाने व गंगोरी पुल को पक्का बनाने की मांग उठाई।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी होटल कारोबारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि देर शाम करीब सात बजे गंगोरी पुल के पास एकत्रित हुए। मशाल जुलूस गंगोरी वन विभाग के बैरियर से ग्रेट गंगा तक निकाला गया। जनप्रतिनिधियों ने मशाल जुलूस व प्रदर्शन कर कहा कि उत्तरकाशी के लोगों की उपेक्षा की जा रही है। गंगोरी पुल के पक्का न बनने से यहां कभी भी हादसा हो सकता है। गंगोत्री हाईवे को पुराने रूट से डबल लेन बनाने की मांग रखी। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा ने कहा कि यदि शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है तो उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।