बागेश्वर। बागेश्वर जिला अस्पताल स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर करीब एक महीने से ताला लटका है। शनिवार को भी केंद्र पर ताला लटका रहा।जिला अस्पताल परिसर में खोला गया जन औषधि केंद्र लगातार विवादों में रहा है। जन औषधि केंद्र दवाओं की कमी के साथ ही अक्सर बंद रहने के लिए चर्चाओं में रहता है। दवाओं की कमी की बात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की पड़ताल में भी सामने आ चुकी है। जन औषधि केंद्र की अव्यवस्था सामने आने के बाद भी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोई कदम नहीं उठा रहा है। जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी इस मामले में खामोश हैं। खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। जन औषधि केंद्र के अधिकतर बंद रहने और दवाओं की कमी के कारण लोगों को सस्ती जैनरिक दवाएं उपलब्ध नहीं हो रही हैं। जन औषधि केंद्र के अव्यवस्थित होने से जनता में रोष है।