Read in App


• Wed, 28 Apr 2021 5:30 pm IST


पति और सास के खिलाफ हुआ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज


चंपावत-नगर के समीपवर्ती कोयाटी खालसा गांव में विवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने विवाहिता के पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर उसके पति और सास के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। एसओ मनीष खत्री ने बताया कि रविवार को कोयाटी गांव की सपना देवी (25) पत्नी अनिल सिंह का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला था। पुलिस ने पंचनामे और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया था। सोमवार को देर रात सपना के पिता पाटन पाटनी निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर सपना के पति अनिल कुमार और सास तुलसी देवी पर सपना को दहेज के लिए परेशान करने आरोप लगाया था। एसओ खत्री ने बताया कि सपना के पिता की तहरीर के आधार पर सपना के पति अनिल और सास तुलसी देवी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304बी और 3/4 दहेज प्रतिशेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सीओ अशोक कुमार की ओर से की जा रही है।