जनपद के थाना हिंडोलाखाल व चंबा के तहत स्कूली बालिकाओं के लिए पुलिस की ओर से चलाये जा रहे पांच दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का विधिवत समापन हुआ। इन दिनों एसएसपी के प्रयासों से सभी थानाक्षेत्रों के स्कूलों में बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए कराटे का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया दिया जा रहा है। 29 नवंबर से हिंडोलाखाल और चंबा थाने में जारी शिविरों में स्कूली बालिकाओं को बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान के तहत मानसिक व शारीरिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में कराटे का प्रशिक्षण दिया गया।