चमोली-महा टीकाकारण अभियान के दूसरे दिन कर्णप्रयाग ब्लॉक के पांच वैक्सीनेशन सेंटरों में 18 से 44 साल के 1099 लोगों को टीका लगाया गया। फालोटा में सड़क बंद होने के कारण स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने मलबे के ऊपर से आवाजाही कर जस्यारा सेंटर पर वैक्सीन पहुंचाई। पांचों टीकाकरण केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की लंबी लाइन लगी रही और वैक्सीन लगाने के लिए लोगों में उत्साह देखा गया।