मतदान के बाद बैलेट मतपत्र को विधानसभा क्षेत्रों में भेजने और वहां से लाने के लिए डाकघर प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। इसके लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। बैलेट पेपर को सुरक्षित जिला निर्वाचन अधिकारी तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।
सरहद पर तैनात जवानों के अलावा अर्द्धसैनिक बलों व दूसरे राज्यों में सरकारी नौकरी कर रहे लोगों की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजनी पड़ती है। जिला निर्वाचन अधिकारी सूची को अंतिम रूप देने के बाद बैलेट मतपत्र प्रिंट करता है। हरिद्वार में 31 जनवरी को प्रत्याशी की सूची फाइनल होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैलेट मतपत्र संबंधित तक पहुंचाने के लिए सील बंद लिफाफा डाक विभाग को सौंप दिया था।