अभिनेत्री राशि खन्ना तमिल और
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एक पॉपुलर नाम बन गई हैं। उन्होंने 2014 में तेलुगु
फिल्म ओहलु गुसागुसालदे से अपनी शुरुआत की और अपनी पहली ही फिल्म के साथ एक बड़ा
फैन बेस बनाया। तब से उन्हें तेलुगु और तमिल दोनों भाषाओं में कई अच्छे प्रोजेक्ट
मिले हैं।
राशि इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव
रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने ऑरेंज
और पिंक साड़ी में अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से इंटरनेट पर आग लगा दी है। लेटेस्ट
फोटोज में वह ऑरेंज और पिंक स्ट्राइप वाली साड़ी पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने
साड़ी को ऑरेंज स्लीवलेस बोट नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया। उन्होंने न्यूड मेकअप
चुना और आंखों को थोड़ा स्मोकी लुक से हाईलाइट किया। उनके पतले चोकर ने उनके लुक
में चार चांद लगा दिए। वह हर तरह से खूबसूरत लग रही हैं।