Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 10 Apr 2022 7:30 am IST


ऋषिकेश : एम्स के अधिकारी की बिहार के सांसद ने की शिकायत


ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश (एम्स) में तैनात प्रशासन से जुड़े एक बड़े अधिकारी के खिलाफ बिहार के सांसद ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और सेनाध्यक्ष को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि इस अधिकारी ने यहां तैनात एक कर्मचारी की पत्नी से मोबाइल छीन कर उसकी व्यक्तिगत फोटो देखी। एम्स प्रशासन ने आरोप को बेबुनियाद बताया है।

बड़े अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

लोकसभा में अररिया बिहार से सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, थल सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे को पत्र लिखकर ऋषिकेश में तैनात प्रशासन से जुड़े एक बड़े अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पत्र में सांसद ने लिखा है कि एम्स में तैनात इस अधिकारी की ओर से महत्वपूर्ण संस्थान की गरिमा के विपरीत आचरण किया जा रहा है। इस अधिकारी ने यहां काम करने वाले एक कर्मचारी व उसकी पत्नी के साथ गलत व्यवहार किया। कर्मचारी की पत्नी का मोबाइल छीनकर उसके व्यक्तिगत तस्वीरें इस अधिकारी ने देखी।