हल्द्वानी : जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता और उत्तराखंड फिल्म विकास बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष हेमंत पांडे का कहना है कि उत्तराखंड प्राकृतिक सुंदरता से भरा पड़ा है. यहां हर जगह पर फिल्म शूटिंग की लोकेशन हैं. उत्तराखंड में फिल्म सिटी बनाने की मांग तो उठ रही है, लेकिन फिल्म सिटी बनाने से पहले सरकार को फिल्म ट्रेनिंग स्कूल बनाने चाहिए. इससे यहां के युवाओं को मुंबई दिल्ली सहित अन्य जगहों पर फिल्म की ट्रेनिंग के लिए नहीं जाना पड़ेगा.हेमंत पांडे का कहना है कि उत्तराखंड की सुंदरता अपने आप में फिल्म सिटी से कम नहीं है. उत्तराखंड में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है और आने वाली फिल्मों में भी उत्तराखंड की भागीदारी रहेगी. सही मायने में पूरा उत्तराखंड फिल्म सिटी की तरह है. यहां पर प्राकृतिक सुंदरता है. लेकिन सरकार को इन जगहों को बढ़ावा देने का प्रयास करना चाहिए.