संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में यूक्रेन में मानवीय संकट के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराने वाला प्रस्ताव पारित हो गया है. इसके साथ ही तत्काल संघर्ष विराम की अपील भी की गई है. वहीं एक बार फिर भारत इस प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए UNGA में अनुपस्थित रहा. इस प्रस्ताव को 140 मतों के साथ मंजूर किया गया. वहीं, 38 देश अनुपस्थित रहे और पांच सदस्य देशों ने प्रस्ताव का विरोध।