चमोली: दीपावली से ठीक पहले 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित बदरीकेदार दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. वहीं सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए तड़के 7:30 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान मंदिर समिति के कर्मचारियों ने सीएम का हेलीपैड पर स्वागत किया. बदरीनाथ धाम पहुंचकर सीएम धामी ने जिलाधिकारी से मास्टरप्लान के तहत चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली. साथ ही पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे से प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर सुरक्षा व्यस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली. बता दें कि दिवाली से पूर्व माणा में प्रधानमंत्री मोदी सेना के जवानों को दीपावली की शुभकामना भी देंगे.