DevBhoomi Insider Desk • Fri, 26 Aug 2022 2:21 pm IST
ब्लाक मुख्यालय ताड़ीखेत में फिर गहराया पेयजल संकट
ब्लॉक मुख्यालय में एक बार फिर से पानी का संकट खड़ा हो गया है। पिछले पांच दिनों से पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि गत दिनों भारी बारिश में ऋषिगाड़ पेयजल योजना के कुछ पाइप बह गए, जिस कारण वहां पानी नहीं आ रहा है। ग्रामीण हैंडपंपों और पारंपरिक जल स्रोतों पर निर्भर होकर रह गए हैं। ताड़ीखेत क्षेत्र में दो पेयजल योजनाएं सक्रिय हैं लेकिन दोनों योजनाओं से आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ट्यूबवेल भी अभी यहां स्थापित नहीं हो सका है। ऋषिगाड़ पेयजल योजना के पाइप लाइन बह जाने से स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह हैंडपंपों और पारंपरिक जल स्रोतों पर लोग और महिलाएं सुबह और शाम पानी भरते नजर आ रहे हैं।