Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 1 Nov 2021 5:03 pm IST


कॉर्बेट में रेड अलर्ट, वन कर्मियों की छुट्टियां रद्द


रामनगर (नैनीताल)। दीपावली को लेकर कॉर्बेट पार्क में रेड अलर्ट जारी करते हुए वन कर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। उल्लू के शिकार की आशंका को देखते हुए रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है। वहीं दीपावली के चलते सैलानियों से कॉर्बेट पार्क फुल है। कॉर्बेट के बिजरानी, झिरना, गर्जिया और ढेला जोन में सैलानी जंगल सफारी करेंगे। पार्क वार्डन आरके तिवारी ने बताया कि ई-सर्विलांस सिस्टम पर कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जो थर्मल कैमरों की जद में आने वाली हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे। सुबह से रात तक कैमरों से नजर रखी जा रही है। साथ ही सभी डीएफओ, एसडीओ, रेंजरों को गश्त पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी की सीमा से सटे इलाकों पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया है।