Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 15 Jan 2022 5:49 pm IST


जितेंद्र त्यागी की गिरफ्तारी की अच्युतानंद तीर्थ ने कीनिंदा, रिहाई की मांग


भूमा पीठाधीश्वर अच्युतानंद तीर्थ ने जितेंद्र त्यागी पर मुकदमा और गिरफ्तारी की निंदा की है। कहा है कि धर्म संसद में अपने धर्म की रक्षा की बात की गई। मीडिया को जारी बयान में उन्होंने कहा है कि एक तरफ 11 मिनट की छूट देने वाले धर्म विशेष लोगों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। दुनिया में केवल सनातन धर्म का ही आदर्श वाक्य है, जो कहता है धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो। उन्होंने कहा है कि अगर जितेन्द्र नारायण त्यागी को अविलम्ब नहीं छोड़ा गया तो संत समाज पूरे देश भर में सरकार के पुतले जलाएगा, जिसका परिणाम सरकार को चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।