उधमसिंह नगर-पुलिस अभिरक्षा से कंटेनर चोरी मामले में पुलिस ने कंटेनर बरामद कर पिता को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका बेटा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। 11 मई को सिडकुल क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 22 टायरा कंटेनर (यूपी27एटी-7898) को सीज कर चौकी के सामने खड़ा कर दिया था। कंटेनर चालक जमगैन थाना अमरिया जिला पीलीभीत निवासी ओमकार सिंह रंधावा व उसके पिता सतपाल सिंह रंधावा उसी रात वाहन चोरी कर फरार हो गए थे। 12 मई को चौकी प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट ने दोनों पर केस दर्ज किया। बिष्ट ने बताया कि 13 मई को जनताफार्म तिराहा पर चेकिंग के दौरान चोरी हुए कंटेनर को पकड़ लिया। बताया कि आरोपी सतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि चालक अभी भी फरार है। पुलिस टीम में कस्बा प्रभारी धीरेंद्र सिंह परिहार, शक्तिफार्म चौकी प्रभारी संजीत सिंह यादव, नरेंद्र यादव, कमल नाथ गोस्वामी आदि थे।