इन दिनों सोशल मीडिया पर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और ब्रिटिश मूल की एक्ट्रेस और सिंगर जारा खान के स्टेज परफॉर्मेंस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गुरु रंधावा और जारा खान की इस परफॉर्मेंस से जहां फैंस खूब इंप्रेस हैं। वहीं जारा खान अपनी बोल्ड ड्रेस की वजह की एक नहीं कई बार ऊप्स मोमेंट का शिकार होती नजर आई।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस और सिंगर जारा खान स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान गुरु रंधावा के साथ बेहद मदमस्त होकर डांस कर रही हैं। स्टेज परफॉर्मेंस में जारा खान ने हद से ज्यादा बोल्ड और रिवीलिंग ड्रेस पहन ली थी। ऐसे में सेक्सी डांस मूव्स के वक्त ड्रेस ने उनका साथ नहीं दिया और वह बार-बार ऊपर उठ रही थी। दरअसल जारा खान की ड्रेस में आगे बड़ा-सा कट लगा होता है, जिसकी वजह से जब भी वह पैरों का स्टेप करतीं तो उनकी ड्रेस पूरी तरह से खुल जाती। हसीना इन सब बातों की परवाह किए बिना गुरु रंधावा के साथ 'नाच मेरी रानी' गाने पर अपना बोल्ड परफॉर्मेंस देती रहीं।